Daily current affairs

•    वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है – ओड़िसा

•    हाल ही में केंद्र में कैबिनेट सचिवालय में उपसचिव के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - टीना सोनी

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी- गोवा

•    हाल ही में आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में भारत की अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के जितने खिलाड़ी शामिल हैं- 5

•    जिस देश के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है- साइप्रस

•    जिस देश ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर रोक लगाई है- अमेरिका

•    जिस देश की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया- कनाडा

•    हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान अंबाती रायडू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जितने मैचों के लिए निलंबित कर दिया है- दो

•    डीआरडीओ द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित की गयी 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल - अग्नि-I (ए)

•    वह देश जहां के राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जाकर देश में आपातकाल की घोषणा की – मालदीव

•    अमेरिकी एयरफ़ोर्स प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में जोधपुर में तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया – डेविड एल गोल्डफिन

•    वह राज्य जहां हाल ही में “एक विशेष औधोगिकी विकास योजना” शुरू की गई है - जम्मू एवं कश्मीर

Comments

Popular posts from this blog

RRB त्रिवेन्द्रम 9-9-2001

Current affair 07/02/2018

राजस्थान विशेष