Current affairs




•  वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठयक्रम आरंभ किये जाने की घोषणा की – दिल्ली सरकार

•  फोर्ब्स द्वारा जारी क्रिप्टोकरंसी रखने वाले अमीरों की सूची में इन्हें पहला स्थान मिला है  - क्रिस लार्सन

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया है-ट्यूनिशिया

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास में सहयोग पर जिस देश तथा उत्‍तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी- ब्रिटेन

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहयोग कार्यक्रम हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्‍ताक्षर को स्‍वीकृति दी है- ऑस्‍ट्रेलिया

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण हेतु भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय सहयोग-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है- अमेरिका

•  मिनामाता समझौता जिस धातु से संबधित है- पारा

•  भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हाल ही में सर्च इंजन गूगल पर भारतीय बाजार में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 136 करोड़ रुपये

•  इन्होने हाल ही में नौसेना सहायक प्रमुख (विशेष पनडुब्बी परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया - रियर एडमिरल एस.सी. वर्मा

•  वह मुस्लिम बहुल देश जहां प्रधानमंत्री मोदी मंदिर की नींव रखेंगे – यूएई

•  महापत्तन प्राधिकरण बोर्ड में स्वेतंत्र सदस्यों की संख्या न्यूनतम दो से बढ़ाकर की गई है – चार

•  सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण से जुड़ी परियोजनाओं में तेजी और निगरानी के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकी अध्यक्षता में 13 सदस्यीय परामर्शी समिति गठित की –विनय शील ओबेरॉय

•    हाल ही में सरकार द्वारा कार्टून चैनलों पर इस प्रकार के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी प्रदान की गई – जंक फ़ूड

•    उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित फेलोशिप योजना का नाम जिसके बारे में बजट 2018-19 में घोषणा की गयी थी – पीएमआरएफ

•    स्कूली छात्रों को साइबर क्राइम से दूर रखने के लिए एनसीईआरटी और गूगल ने हाल ही में यह कार्यक्रम आरंभ किया – डिजिटल सिटिज़नशिप और सुरक्षा

•    जिस मंत्रालय ने मुख्य मंत्री अनिला भाग्यक योजना को मंजूरी दे रखी है- केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

•    वैज्ञानिकों ने जहरीली धातु को जिस धातु में बदलने वाले एक बैक्टीरिया की खोज की है- सोना

•    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने जिस शहर में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर रैंकिंग देने की प्रणाली या टूल पेश किया है- दिल्ली

•    जिस देश की कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया है- अमेरिका

•    हाल ही में जिस मंत्रालय ने आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं- रेल मंत्रालय

•    जिसने 07 फरवरी 2018 को भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है-नीलम कपूर

•    पारे के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए इस स्थान पर किये गये समझौते को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की –मिनमाता

•    वह सरकारी दस्तावेज जिसके साथ आधार को जोड़े जाने की घोषणा की गई – ड्राइविंग लाइसेंस

•    अयोध्या मामले पर अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई तारीख - 24 मार्च 2018

•    जिसने बाल फिल्म सोसाइटी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया है- मुकेश खन्ना

•    भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि में जितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है- 1 मिलियन डॉलर

•    सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य की सभी 88 लौह अयस्क खदानों के खनन लाइसेंस रद्द कर दिए हैं- गोवा

•    पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि 30 जनवरी 2018 तक 1 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं ने जिस अभियान के तहत सब्सिडी छोड़ दी- 'गिव इट अप' अभियान

•    जिस देश ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है- चीन

•    कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में तैराकी स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण सहित कुल जितने पदक जीते हैं- 7पदक

•    खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने एथनिक-वियर ब्रैंड फैब इंडिया को नोटिस भेजकर जितने करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है- 525 करोड़ रुपये

•    एथलेटिक्स विश्व कप की मेजबानी वर्ष 2018 में जो शहर करेगा- लंदन

•    जिस प्रदेश सरकार ने किन्नरों के कल्याण हेतु एक विशेष बोर्ड का गठन करने जा रही है. इसके लिए 5 करोड़ रुपये के विशेष फंड दिया जाएगा- महाराष्ट्र

•    जिस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड़ा अस्थायी द्वीप बनाया गया है- हैदराबाद

•    वह राज्य जहां हाल ही में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है – ओड़िसा

•    हाल ही में केंद्र में कैबिनेट सचिवालय में उपसचिव के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया है - टीना सोनी

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी- गोवा

•    हाल ही में आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में भारत की अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के जितने खिलाड़ी शामिल हैं- 5

•    जिस देश के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है- साइप्रस

•    जिस देश ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर रोक लगाई है- अमेरिका

•    जिस देश की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया- कनाडा

•    हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान अंबाती रायडू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जितने मैचों के लिए निलंबित कर दिया है- दो

•    डीआरडीओ द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित की गयी 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल - अग्नि-I (ए)

•    वह देश जहां के राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जाकर देश में आपातकाल की घोषणा की – मालदीव

•    अमेरिकी एयरफ़ोर्स प्रमुख का नाम जिन्होंने हाल ही में जोधपुर में तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया – डेविड एल गोल्डफिन

•    वह राज्य जहां हाल ही में “एक विशेष औधोगिकी विकास योजना” शुरू की गई है - जम्मू एवं कश्मीर

•    अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक रिपोर्ट द्वारा भारत में 2018 में इतने लोगों के बेरोजगार होने की घोषणा की गयी है – 18.6 मिलियन

•    वह राज्य जिसने हाल ही में दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के लिए सामूहिक विवाह योजना आरम्भ की – उत्तर प्रदेश

•    जिस राज्य की विधानसभा ने वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 95,666.97 करोड़ रुपये का बजट पास किया है- जम्मू -कश्मीर

•    हाल ही में केंद्र सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने हेतु जिस फसल का न्यूनतम निर्यात मूल्य को समाप्त कर दिया है- प्याज

•    अंडर 19 विश्व कप 2018 में भारत ने जिस देश को फाइनल में 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया- ऑस्ट्रेलिया

•    उपराष्ट्रपति ने जिस शहर में पहले अंतर्राष्ट्रीय कला मेले का उद्घाटन किया है- नई दिल्ली

•    जिस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने फरवरी 2018 के पहले सप्ताह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में माइक्रोसेटेलाइट स्थापित किया है- जापान

•    हाल ही में कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने जहाज विकास हेतु जिस देश की कंपनी के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताोक्षर किया- रूस

•    बजट 2018-19 में घोषित वह योजना जिसके तहत देश के 3 करोड़ सिंचाई पंप सौर उर्जा से लैस किये जायेंगे – कुसुम योजना

•    वह देश जहां के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने राजनितिक संकट के चलते समय पूर्व चुनाव कराने का संकेत दिया है – मालदीव

•    हाल ही में पीवी सिंधू को इस अमेरिकी खिलाड़ी ने हराकर इंडिया ओपन ख़िताब जीता - बेईवान झेंग

•    वह उद्योग क्षेत्र जिसके श्रमिकों के लिए हरियाणा सरकार ने संत गुरु रविदास सहायता योजना आरंभ की – हस्तशिल्प

Comments

Popular posts from this blog

RRB त्रिवेन्द्रम 9-9-2001

Current affair 07/02/2018

Top most current affairs