RRB त्रिवेन्द्रम 9-9-2001


* इन्सुलिन का निर्माण शरीर के  अग्नाशय में होता है।
* श्री रंगपट्टनम् में अंग्रेजो ने टीपू सुल्तान पराजित किया था।
* तेल और प्राकृतिक गैस (ONGC) का मुख्यालय देहरादून में है।
* आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन गिरी मेंडल ने किया था।
* '3 दिसम्बर 1984 में भोपाल में मिथाईल आइसोसाइनेट (MIC) का रिसाव हुआ था।
*  लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक ऑक्सीजन है।
* ‘इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी' कानपुर में अवस्थित है।
* प्याज के खाने योग्य भाग रूपान्तरित तना है।
* जमायत इस्लामा बगला देश का राजनीतिक दल है।
* ‘बेलूर' का संबंध स्वामी रामकृष्ण परमहंस से है
* बंगाल का विभाजन 1905 में लार्ड कर्जन के समय में हआ था।
* भारत में सबसे कम अवधि तक प्रधानमंत्री रहने
वाले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी है।
* भारत छोड़ों आन्दोलन 8 अगस्त1942 से शुरू हुआ था।
* भारत का अंतिम वायसराय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटेन थे।
* विलियम्स हॉकिन्स को जहाँगीर ने 'अंग्रेज खान (English Khan)' की उपाधि दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

Current affair 07/02/2018

Top most current affairs